Patna

May 03 2024, 15:53

राजधानी पटना के इस इलाके में लगी भीषण आग, दर्जन भर झोपड़िया जलकर हुई राख

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बुद्ध घाट के निकट भीषण आगलगी की घटना हुई है। जिसमें दर्जनों झोपड़ियों जलकर राख हो गई है। 

आग इतनी तेजी से पूरे इलाके में फैली की कई किलोमीटर से धुंए का गुब्बार दिख रहा था। इस दौरान 5 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है। आग पर काबू पाने के के लिए दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। 

बताया जा रहा है कि आग झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान लगी। वहीं घटनास्थल पर पहुँचे पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि किसी के जान का नुकसान नही हुआ है। आग पर काबू लगभग पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता अभी तक पता नही चला है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 11:19

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा एलान, 2025 के विधान सभा चुनाव के पहले 10 लाख नौकरी बिहार के लोगों को दिया जाएगा

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि मैं दावा करता हूं कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जो सीएम नीतीश कुमार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था उसे पूरा किया जाएगा। 

कहा कि एक-एक व्यक्ति के नाम और लिस्ट के साथ हम लोगों के बीच जाएंगे और बताएंगे कि हमने किस तरीके से 10 लोगों को नौकरी दी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की सरकार नहीं है जो कहे कुछ और करें कुछ। 

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जिस अमेठी की सीट पर उनके पूरा खानदान चुनाव लड़ रहे थे वहां से राहुल गांधी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भाग खड़ी हुई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 10:57

कल 4 मई को बिहार के चुनावी दौरे पर दरभंगा आए पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार उनके साथ मंच करेंगे साझा

पटना : पीएम मोदी एकबार फिर कल 4 मई बिहार दौरे पर आर रहे है। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। 

दरभंगा में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर को चुनाव जिताने को लेकर जनता से अपील करेंगे।  

बता दें प्रधानमंत्री का लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के दौरान यह बिहार में तीसरा चुनावी दौरा है।

Patna

May 03 2024, 10:55

बिहार के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में प्रदेश का नाम किया रोशन

पटना : बिहार में प्रतिभाओ की कमी नहीं है। लगातार ऐसे मौके आये है जब बिहार के खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रौशन किया है। 

नेपाल में हुए अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बिहार के पांच बच्चों ने मेडल जीते है। दो सिल्वर सहित तीन ब्रॉन्स मेडल खिलाड़ियों ने जीते है। 

आज राजधानी मे इन बच्चो को सम्मानित किया गया बच्चो के प्रदर्शन से कोच और परिवार के लोग काफी खुश थे। 

वही बच्चो ने भी कहा की मेडल के लिए हम लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 03 2024, 10:53

पटना में बीच सड़क पर हुए लूट कांड का घटना सीसीटीवी फुटेज आया सामने, इस तरह बेखौफ होकर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना : राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व रात में बीच सड़क पर हजारों लोगों के सामने ज्वैलरी हाउस के मालिक से 10 लख रुपए लूट मामले का सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है.

इस वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि किस तरीके से लोग आ रहे हैं जा रहे हैं बीच सड़क पर लुटेरे पैसे लूटने की कोशिश कर रहे हैं और बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट हो रही है. और फायरिंग हो रही है और दुकानदार लुटेरे से गिरते नजर आ रहे हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति उनकी मदद नहीं कर रहा है. 

इस सीसीटीवी में यह भी देखा जा रहा है कि लगातार काफी देर तक भी सड़क पर हंगामा मारपीट होता रहा और हाथ में हथियार. लेकर फायरिंग करते रहे. और फिर बैग लूट कर फरार हो गए. 

सीसीटीवी आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरे की पहचान की कोशिश की है लेकिन 30 घंटा बीच जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है इस सीसीटीवी से एक बार साफ है अपराधियों का तांडव बिच सड़क पर किस तरीके से है यह सीसीटीवी इसकी गवाही दे रहा है.

Patna

May 02 2024, 16:35

नौकरी देना सीएम ने किया काम, तेजस्वी श्रेय लेने के लिए फटा ढोल पीट रहे : प्रभाकर मिश्र

पटना : इन दिनों अपने चुनावी सभा पूर्व डिप्टी सीएम व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बड़ी संख्या में नौकरी दिए जाने की चर्चा जरुरु करते है। इधर उनके इस बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी नौकरी का श्रेय लेने के लिए फटा ढोल पिट रहे हैं जबकि नौकरी देने का काम मुख्यमंत्री और एनडीए की सरकार ने की। 

प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि बारात के साथ शादी में शामिल होने वाले बैंड के लोग यह कभी दावा नहीं करते हैं की शादी उन्होंने कार्रवाई है या बैंड नहीं होती तो शादी नहीं होता। तेजस्वी यादव को उसे बैंड वाले से सीख लेना चाहिए। 

तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ प्रोग्राम में शामिल होते थे और आज नौकरी देने का फटा ढोल पीट रहे हैं। वह जानते हैं कि उनके बातों को लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं। उनके पिताजी नौकरी देने के नाम पर गरीबों के जमीन हड़प लिए पशुओं के चारा खा गए और जमीन का अलकतरा पी गए। यह किसी को नौकरी दे सकते हैं क्या। यह लोग कभी किसी को नौकरी नहीं दे सकते हैं। 

सरकारी नौकरी का बोली लगाकर यह लोग अपनी तिजोरी भरते हैं बिहार में जो नियुक्तियां हुई है इसका श्रेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को जाता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 02 2024, 12:12

तेजस्वी के भाजपा के नेता लीडर नहीं डीलर हैं बयान पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी कर रही ऐसी बात

पटना : चुनाव प्रचार पर जाने के पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने एयरपोर्ट पर तेजस्वी के बयान कि भाजपा के नेता लीडर नहीं डीलर हैं पर पलटवार किया है।  

उन्होंने कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है वह ऐसा बोल रही हैं। इनकी पार्टी में खुद गुंडे हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं इनके वोटर वोट देने नहीं पहुंच रहे हैं। इससे बौखला कर उलुल जुलूल बयान दे रहे हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री को बूढ़ा कहने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू जी उनसे छोटे हैं उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को बुलाने पर कहा पिछली बार भी यही बोले थे तो जीरो पर गए थे। इस बार भी 0 पर आउट होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद के भाजपा के नेता लीडर नहीं डीलर हैं बयान पर शाहनवाज हुसैन ने किया पलटवार, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी कर रही ऐसी बात*

पटना : चुनाव प्रचार पर जाने के पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने एयरपोर्ट पर तेजस्वी के बयान कि भाजपा के नेता लीडर नहीं डीलर हैं पर पलटवार किया है।  

उन्होंने कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है वह ऐसा बोल रही हैं। इनकी पार्टी में खुद गुंडे हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी देश के नेता हैं इनके वोटर वोट देने नहीं पहुंच रहे हैं। इससे बौखला कर उलुल जुलूल बयान दे रहे हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री को बूढ़ा कहने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू जी उनसे छोटे हैं उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन को बुलाने पर कहा पिछली बार भी यही बोले थे तो जीरो पर गए थे। इस बार भी 0 पर आउट होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 02 2024, 11:06

पटना आवास पर पूजा-पाठ कर नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हुए चिराग पासवान

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आज नामांकन है. उनकी आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है चिराग पासवान ने पूजा अर्चना की और उसके बाद वह नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हुए. 

हाजीपुर में नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. चिराग पासवान के के रिश्तेदार भी उनके आवास पर पहुंचे हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद दे रहे हैं. उनके कार्यकर्ता भी उनके साथ नामांकन में भाग लेने के लिए पटना से हाजीपुर जा रहे हैं. 

नामांकन के बाद एक बड़ी जनसभा को भी एनडीए के बड़े नेता संबोधित करेंगे.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

May 01 2024, 20:45

महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में शुरु हुआ नियमित योग सत्र

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मात्र 250 रुपये मासिक शुल्क पर नियमित योग

राजीव नगर में चल रहा महावीर मन्दिर न्यास का सातवां अस्पताल

महावीर मन्दिर न्यास के सातवें अस्पताल महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में अब नियमित योग सत्र शुरू हो गया है। बुधवार एक मई से योग प्रशिक्षक और विशेषज्ञ ओंकार नाथ गिरि की देखरेख में अस्पताल का यह नया विभाग चालू हो गया। पटना के राजीव नगर रोड नंबर 24 H स्थित अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल स्थित हाॅल में योग सत्र की शुरुआत की गई। योग से स्नातकोत्तर ओंकार नाथ गिरि ने बताया कि यहाँ नियमित योग सत्र के अतिरिक्त बीमारियों के हिसाब से विशेष योग परामर्श दिया जाएगा। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि योग सत्र सोमवार से शनिवार प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा। इसमें भाग लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को मात्र 250 रुपये मासिक शुल्क लगेगा। जबकि सामान्य के लिए मासिक योग सत्र शुल्क 500 रुपये देय होगा। कंसल्टेशन के लिए मात्र 10 रुपये का शुल्क निबंधन शुल्क लगेगा।

दस रुपये में 8 विभागों की ओपीडी सेवा

महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में इसी साल 15 मार्च से आठ विभागों की ओपीडी सेवा चल रही है। मात्र 10 रुपये के निबंधन शुल्क पर मरीजों को विशेषज्ञ डाॅक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श मिल रहा है। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डाॅ निखिल गोयल ने बताया कि इस अस्पताल में मानसिक रोग एवं मस्तिष्क, औषधि, दंत चिकित्सा और स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की ओपीडी सेवा प्रतिदिन उपलब्ध है। चार अन्य विभागों में साप्ताहिक रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। आंख रोग विशेषज्ञ प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैं। जबकि ईएनटी यानि कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ प्रत्येक बुधवार और शनिवार को मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी सेवा प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को उपलब्ध है। चर्म रोग के विशेषज्ञ प्रत्येक बुधवार को महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के ओपीडी से चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं। महावीर कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग करते हैं। अस्पताल में मरीजों के ब्लड टेस्ट की सुविधा बहुत रियायती दरों पर उपलब्ध है। सामान्य मरीजों के खून की जांच सीजीएचएस दर पर हो रही है। जबकि गरीबी रेखा के नीचे के और आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के खून की जांच निःशुल्क है। उनकी जांच का खर्च महावीर मन्दिर द्वारा वहन किया जाता है ।

माॅनिटरिंग के लिए 9 सदस्यीय शासी निकाय

महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सबको स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की समुचित देखभाल के लिए राजीव नगर रोड नंबर 24H में महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल शुरू किया गया है। अस्पताल के सुचारू संचालन और माॅनिटरिंग के लिए पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दूबे की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय शासी निकाय का गठन किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी शासी निकाय के वरीय परामर्शी हैं। पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रासबिहारी सिंह, डाॅ एस एस झा, पूर्व आईएएस अधिकारी रघुनंदन प्रसाद, चाणक्य नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डाॅ एस पी सिंह, महावीर कैंसर संस्थान के एसोसिएट निदेशक डाॅ एल बी सिंह, एनएमसीएच के सहायक प्राध्यापक डाॅ देवांशु कुमार शासी निकाय के सदस्य हैं। आचार्य किशोर कुणाल महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के शासी निकाय के समन्वयक हैं।

पटना से मनीष

Patna

May 01 2024, 19:48

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मजदूर दिवस पर शहादत हुए मजदूरों को किया गया याद और नमन

आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस है आज के दिन ही मजदूर एकजुट होकर प्रशासन का और पूंजी पतियों के के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू किया था काम के घंटे के सवाल को लेकर वेतन मान के सवाल को लेकर आंदोलन शुरू किया आंदोलन में गोलियां चली बहुत से मजदूर मर गए लेकिन उसे दिन से जो संघर्ष का बुनियाद डाला गया वह आज तक चल रहा है हम लोग आज तक मंजिल तक तो नहीं पहुंचे हैं।

लेकिन हम लोग प्रयास करें धीरे-धीरे कुछ सफलताएं तो मिली है हम लोग भी संघर्ष करके आगे बढ़ रहे हैं आज के इस अवसर पर तमाम मजदूर भाइयों हम लोग शुभकामना देते हैं और रेल के अंदर भी समस्या हैं उसको रेल यूनियन के माध्यम से उठाने का काम करेंगे जरूर पड़ता है तो संघर्ष करने का काम करते हैं और उन शहीदों को याद करते हैं जो आज के दिन उन लोगों ने शहादत दिया।

पटना से मनीष